Type Here to Get Search Results !

100% FREE Demat Account + Amazon Voucher 1000/- In 10 Minutes | Upstox

100% FREE Demat Account + Amazon Voucher 1000/- In 10 Minutes | Upstox
100% FREE Demat Account + Amazon Voucher 1000/- In 10 Minutes | Upstox

long love shayari in hindi for girlfriend...💞💞💞

💛long love shayari in hindi for girlfriend💜

“तेरे साथ से ही खुश हूँ में
पास होना ज़रूरी नहीं
तेरी महक साथ रहे साँसों मे मेरी
किसी और अहसास का होना ज़रूरी नही”


एक दूसरे से गुस्सा होने पर भी,
एक दूसरे का खयाल रखना,
यही तो प्यार है…!!

long love shayari in hindi for girlfriend

alone love shayari in hindi for girlfriend

तुजसे दूर हूँ मैं,
मुझसे दूर है तू,
आखिरी पल तक साथ जियेंगे
भले दूर सही दिल से जुड़े रहेंगे
है वादा मेरा निभाऊंगी साथ तेरा
क्युकी मेरे सांस में तू हैं,
बस तू ही तू हैं, बस तू ही तू है..!!

कुछ देर का इंतज़ार मिला हमको,
पर सबसे प्यारा यार मिला हमको,
तेरे बाद किसी और की ख्वाइश न रही,
क्योंकि तेरे प्यार से सब कुछ मिला हमको।

love shayari in hindi for girlfriend dp

रात से शिकायत क्या
बस तुम्हीं से कहना है
बस तुम ज़रा ठहर जाओ रात कब
ठहरती है।

सब कुछ मुझ को तुझे चाहने के बाद
अब क्या खुदा से मांगू तुझे माँगने के बाद..!!

love shayari in hindi for girlfriend dp

long love shayari in hindi for girlfriend

साथ मेरे बैठा था पर किसी और के करीब था,
वो अपना सा लगने वाला किसी और का नसीब था !!

अपनी हाथो की उंगलियों को ज़रा सा दिल पर क्या रखा, 
तेरी यादो की धड़कन धड़कने लगी..!!

love shayari in hindi for girlfriend with image

वो बार बार पूछती है कि क्या है मौहब्बत,
अब क्या बताऊं उसे,
कि उसका पूछना और मेरा न बता पाना ही मौहब्बत है......!!!

सपना कभी साकार नहीं होता,
मोहब्बत का कोई आकार नहीं होता,
सब कुछ हो जाता है इस दुनियां में,
मगर दोबारा किसी से प्यार नहीं होता..!!

love shayari in hindi for girlfriend with image

love shayari in hindi for girlfriend 2020

अपनी मोहब्बत कि खुशबु से नुर कर दे, 
जुदा न हो  सकु इतना मगरुर कर दे, 
मेरे दिल मे बस जाए वफ़ा तेरी , 
किसी और को ना देखु मुझे इतना मजबुर कर दे..!!

कभी सूनाओ हमें अपनी आवाज़,
आपकी आवाज़ को हम ग़ज़ल बना देंगे..!!

long love shayari in hindi for girlfriend

दिल‬ होना चाहिए जिगर होना चाहिए, 
आशिकी के लिए हुनर होना चाहिए, 
नजर से नजर मिलने पर ‪‎इश्क‬ नहीं होता, 
नजर‬ के उस पार भी एक असर होना चाहिए...!!

लगता है तुम्हें नज़र में बसा लूँ , 
💕औरों की नजरों से तुम्हें बचा लूँ, 
कहीं चूरा ना ले तुम्हें मुझसे कोई,
आ तुझे मैं अपनी💞 धड़कन में छुपा लूँ..!!

long love shayari in hindi for girlfriend

love shayari in hindi for girlfriend and boyfriend

दिल पे क्या गुज़री वो अनजान क्या जाने,
प्यार किसे कहते है वो नादान क्या जाने,
हवा के साथ उड़ गया घर इस परिंदे का,
कैसे बना था घोसला वो तूफान क्या जाने।
कौन कहता है, हम उसके बिना मर जायेंगे,
हम तो दरिया हैं, समंदर में उतर जायेंगे,
वो तरस जायेंगे प्यार की एक बून्द के लिए,
हम तो बादल है प्यार के…किसी और पर बरस जायेंगे..!!

आशिक़ मरते नही दफनाए जाते हैं ,
आशिक़ मरते नही दफनाए जाते हैं ,
कब्र खोल के देखो तो इंतजार में पाये जाते हैं..!!

long love shayari in hindi for girlfriend

तेरा नाम लूँ जुबां से तेरे आगे ये सिर झुका दूँ,
मेरा इश्क़ कह रहा है, 
मैं तुझे खुदा बना दूँ..!!

इश्क़ है या इबादत...
अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम
जो दिल से नहीं जाता..!!

long love shayari in hindi for girlfriend

long love shayari in hindi for girlfriend

इतना भरोसा तो अपने वजूद पर रखते है,
कोई हमसे कितना भी दूर हो जाये,
पर हमे भुला नही सकता है..!!

सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर, 
इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता? 
बस पत्थर बन के रह जाता ‘ताज महल’ 
अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता..!!

अगर आपको हमारी यह Shayari पसन्द आई हो तो Please अपने दोस्तो के साथ के साथ Share कीजिये और हमारे Website के Subscribe कर लीजिये।
अगर आपको हमारी Website की Shayari पसन्द आयी तो हमे Comment करके बताये कि आपको हमारी Shayari कैसी लगी | 
Tag: long love shayari in hindi for girlfriend,alone love shayari in hindi for girlfriend,love shayari in hindi for girlfriend dp,love shayari in hindi for girlfriend with image,love shayari in hindi for girlfriend and boyfriend...

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. समझ लेना हमारी मोत आई है. पर तुमसे क्या छुपाना तुम ही तो हो जान हमारी. फिर कैसे ना कहूँ कि मेरी जान हो तुम… वरना साँस भी लोगे तो दिल में उतर जायेंगे.14 फ़र॰ 2022

    ReplyDelete

Top Post Ad

Below Post Ad