💕 sad shayari image 💔
जिसने हमको चाहा उसे हम चाह न सके,
और जिसको हमने चाहा उसको हम पा न सके।
हर बात में आंसू बहाया नहीं करते,
दिल की बात हर किसी को बताया नहीं करते,
लोग मुट्ठी में नमक लेके घूमते है..
दिल के जख्म हर किसी को दिखाया नहीं करते।
sad shayari image boy and girl
कितना दर्द है इस दिल में लेकिन हमे एहसास नही है,
कोई था बहुत खास पर वो पास नही है,
हमे उनके इश्क ने बर्बाद कर दिया,
और वो कहते है की ये कोई प्यार नही है।
सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।
सैड शायरी इमेज डाउनलोड
वक्त के बदल जाने से इतनी तकलीफ नही होती है,
जितनी किसी अपने के बदल जाने से तकलीफ होती है।
जो पल बीत गये वो वापस आ नही सकते,
सूखे फूलो को वापस खिला नही सकते,
कभी ऐसा लगता है वो हमे भूल गये होंगे,
पर ये दिल कहता है वो हमे कभी भुला नही सकते।
💔 sad shayari image hd💔
झूठ कहूँ तो बहुत कुछ है मेरे पास,
सच कहूँ तो कुछ नही सिवा तेरे मेरे पास।
तुझे दर्द देने का शौक था बहुत,
हमे भी दर्द सहने का शौक था बहुत।
sad shayari image boy
मेरी कहानी तुम से शुरू, तुमपे ही खत्म,
सांसों की रवानी तुमसे ही शुरू, तुमपे ही ख़त्म,
मुझे भुला के न जाना ज़िन्दगी मेरी,
ज़िन्दगी तुम हो, तुम नहीं तो ज़िन्दगी ख़त्म..!!
अपनी मोहब्बत की बस इतनी कहानी है,
डूबी हुई कस्ती और ठहरा हुआ पानी है..!!
sad shayari image broken heart💔💔
इस जिंदगी में वादे तो सभी किया करते हैं,
लेक़िन साथ कोन है निभाता,
अगर वे बेवफा होकर यादों को भुलाया जाता,
तो फिर मुस्कुरा कर दर्द क्यों छुपाता..!!
उसकी मजबूरी तो बस एक बहाना था
सच्चाई तो यह है उसे किसी और का हो जाना था..!!
sad shayari image hd
याराना इतना बरकरार रखो कि मजहब बीच में न आये...
कभी तुम उसे मंदिर तक छोड़ दो...
कभी वो तुम्हें मस्जिद तक छोड़ आये...!!
क्या-क्या नहीं किया मैंने तेरी एक मुस्कान के लिए
फिर भी अकेला छोड़ दिया उस अनजान के लिए।
sad shayari images in hindi
कोई भी इन्सान उसी व्यक्ति की बातें चुपचाप सुनता है,
जिसे खो देने का डर उसे सबसे ज्यादा होता है…!!
न पूछो हालत मेरी रूसवाई के बाद,
मंजिल खो गयी है मेरी, जुदाई के बाद,
नजर को घेरती है हरपल घटा यादों की,
गुमनाम हो गया हूँ गम-ए-तन्हाई के बाद..!!
sad love shayari with images
मुझे जिस चिराग से प्यार था…
मेरा सब कुछ उसी ने जला दिया…!!
आँखों में रहा दिल में उतर कर नहीं देखा
कश्ती के मुसाफिर ने समंदर नहीं देखा
पत्थर मुझे कहता है मेरा चाहने वाला
मैं मोम हूँ उसने मुझे छू कर नहीं देखा..!!
😔सैड शायरी इमेज😔
तेरी जगह आज भी कोई नहीं ले सकता
पता नहीं वजह तेरी खूबी है या मेरी कमी..!!
बहुत देर कर दी तुमने मेरी धड़कन महसूस करने में वो
दिल नीलाम हो गया जिस पर कभी हुकूमत तुम्हारी थी..!!
अगर आपको हमारी यह Shayari पसन्द आई हो तो Please अपने दोस्तो के साथ के साथ Share कीजिये और हमारे Website के Subscribe कर लीजिये।
अगर आपको हमारी Website की Shayari पसन्द आयी तो हमे Comment करके बताये कि आपको हमारी Shayari कैसी लगी |
Tag:sad shayari image, sad shayari image boy and girl, सैड शायरी इमेज डाउनलोड, sad shayari image hd, sad shayari image broken heart, sad shayari image boy, sad shayari images in hindi,सैड शायरी इमेज...









