Broken heart shayari in hindi
वह छोड़ के गए हमें ना जाने उनकी क्या मजबूरी थी
खुदा ने कहा इसमें उनका कोई कसूर नहीं
यह कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी..!!
तुम्हारी आदत है दिल दुखाने की,
और हमारी भी जिद है तुम्हें अपना बनाने की...!!
broken heart shayari in hindi for boyfriend
वो रोए तो बहुत पर मुझसे मुंह मोड़ कर रोए,कोई मजबूरी होगी जो दिल तोड़ कर रोए,मेरे सामने कर दिए...मेरी तस्वीर के टुकड़े,पता चला मेरे पीछे वो उन्हे जोड़ कर रोए।
ऐ दिल मत कर इतनी मोहब्बत किसी से,इश्क में मिला दर्द तू सह नहीं पायेगा,टूट कर बिखर जायेगा अपनों के हाथों,किसने तोड़ा ये भी किसी से कह न पायेगा।
साथ मेरे बैठा था पर किसी और के करीब था,वो अपना सा लगने वाला किसी और का नसीब था !!
कौन कहता है कि दिलसिर्फ लफ्जों से तोड़ा जाता है?तेरी ख़ामोशी भी कभी कभीआँखें नम कर देती है..!!
broken heart shayari in hindi
तेरी नियत नहीं थी साथ चलने की,वरना साथ निभाने वाले रास्ता देखा नहीं करते...!!
सोच रही हूँ कुछ ऐसा लिखू की वो,पढ़ के रोये भी ना और रातभर सोये भी ना...!!
broken heart shayari in hindi with images
किसी ने पूछा इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो,मैंने कहा दिल तोड़ना पड़ता है,लफ़्ज़ों को जोड़ने से पहले।
उसकी मोहब्बत का सिलसिला भी क्या अजीब था..अपना भी न बनाया और किसी और का भी होने न दिया..!
heart broken shayari images in hindi download
बंद होती आँखों में कोई सपना नहीं होतासिर्फ चाह लेने से कोई अपना नहीं होता..!!
खुद को माफ़ नहीं कर पाओगे,जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे....!!
broken heart shayari hindi mein
मुझको छोड़ने की वजह तो बता देते,मुझसे नाराज थे या मुझ जैसे हजारों थे!!
थक गए हम इंतज़ार करते-करते,रोए हज़ार बार खुद से तकरार करते-करते,दो शब्द प्यार के बोल देते तो क्या जाता,टूट गया दिल एक तरफ़ा प्यार करते-करते।
best broken heart shayari in hindi
तुम्हारे बिन हमें ये जिन्दगी अच्छी नहीं लगती,सनम तेरी निगाहों की नमी अच्छी नही लगती,मुझे हासिल हुई दुनियां की दौलत और ये शोहरत,मिला सब कुछ मगर तेरी कमी अच्छी नहीं लगती...!!
एक चाहत होती है, जनाब अपनों के साथ जीने की,वरना पता तो हमें भी है कि...ऊपर अकेले ही जाना है।
shayari for broken heart in hindi
ज़रा सी बात देर तक रूलाती रही,खुशी में भी आँखें आँसू बहाती रही..कोई खो के मिल गया तो कोई मिल के खो गया,ज़िंदगी हम को बस ऐसे ही आज़माती रही..!
ज़रा सी ज़िंदगी है, अरमान बहुत हैं,हम दर्द नहीं कोई, इंसान बहुत हैं,दिल के दर्द सुनाएं तो किसको,जो दिल के करीब है, वो अनजान बहुत हैं...!!
अगर आपको हमारी यह Shayari पसन्द आई हो तो Please अपने दोस्तो के साथ के साथ Share कीजिये और हमारे Website के Subscribe कर लीजिये।
अगर आपको हमारी Website की Shayari पसन्द आयी तो हमे Comment करके बताये कि आपको हमारी Shayari कैसी लगी |
Tag: broken heart shayari in hindi, shayari for broken heart in hindi,broken heart shayari in hindi for boyfriend,broken heart shayari in hindi with images,heart broken shayari images in hindi download, broken heart shayari hindi mein, best broken heart shayari in hindi,broken heart shayari in hindi language,new broken heart shayari in hindi,broken heart love shayari in hindi for girlfriend..