Type Here to Get Search Results !

100% FREE Demat Account + Amazon Voucher 1000/- In 10 Minutes | Upstox

100% FREE Demat Account + Amazon Voucher 1000/- In 10 Minutes | Upstox
100% FREE Demat Account + Amazon Voucher 1000/- In 10 Minutes | Upstox

broken heart shayari in hindi || shayari for broken heart in hindi

 Broken heart shayari in hindi

वह छोड़ के गए हमें ना जाने उनकी क्या मजबूरी थी
खुदा ने कहा इसमें उनका कोई कसूर नहीं
यह कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी..!!

 

उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो 
न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए..!!

broken heart shayari in hindi

shayari for broken heart in hindi

टूटे दिल के टूकड़े संभालकर रखे हैं हमने,
उस बेवफ़ा के दिये जख्म छुपा रखे हैं हमने,
प्यार बदनाम ना हो जाये इस दुनिया में कहीं
झूठी हँसी के पीछे सारे गम दबा रखे हैं हमने।


तुम्हारी आदत है दिल दुखाने की,
और हमारी भी जिद है तुम्हें अपना बनाने की...!!

shayari for broken heart in hindi

broken heart shayari in hindi for boyfriend

वो रोए तो बहुत पर मुझसे मुंह मोड़ कर रोए,
कोई मजबूरी होगी जो दिल तोड़ कर रोए,
मेरे सामने कर दिए...मेरी तस्वीर के टुकड़े,
पता चला मेरे पीछे वो उन्हे जोड़ कर रोए।

ऐ दिल मत कर इतनी मोहब्बत किसी से,
इश्क में मिला दर्द तू सह नहीं पायेगा,
टूट कर बिखर जायेगा अपनों के हाथों,
किसने तोड़ा ये भी किसी से कह न पायेगा।

broken heart shayari in hindi for boyfriend

broken heart shayari in hindi with images

साथ मेरे बैठा था पर किसी और के करीब था,
वो अपना सा लगने वाला किसी और का नसीब था !!

कौन कहता है कि दिल
सिर्फ लफ्जों से तोड़ा जाता है?
तेरी ख़ामोशी भी कभी कभी
आँखें नम कर देती है..!!

broken heart shayari in hindi with images

broken heart shayari in hindi 

तेरी नियत नहीं थी साथ चलने की,
वरना साथ निभाने वाले रास्ता देखा नहीं करते...!!

सोच रही हूँ कुछ ऐसा लिखू की वो, 
पढ़ के रोये भी ना और रातभर सोये भी ना...!!

broken heart shayari in hindi

broken heart shayari in hindi with images

किसी ने पूछा इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो, 
मैंने कहा दिल तोड़ना पड़ता है, 
लफ़्ज़ों को जोड़ने से पहले।

उसकी मोहब्बत का सिलसिला भी क्या अजीब था..
अपना भी न बनाया और किसी और का भी होने न दिया..!

broken heart shayari in hindi with images

heart broken shayari images in hindi download

बंद होती आँखों में कोई सपना नहीं होता
सिर्फ चाह लेने से कोई अपना नहीं होता..!!

खुद को माफ़ नहीं कर पाओगे,
जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे....!!

heart broken shayari images in hindi download

broken heart shayari hindi mein

मुझको छोड़ने की वजह तो बता देते, 
मुझसे नाराज थे या मुझ जैसे हजारों थे!!

थक गए हम इंतज़ार करते-करते,
रोए हज़ार बार खुद से तकरार करते-करते,
दो शब्द प्यार के बोल देते तो क्या जाता,
टूट गया दिल एक तरफ़ा प्यार करते-करते।

broken heart shayari hindi mein

best broken heart shayari in hindi

तुम्हारे बिन हमें ये जिन्दगी अच्छी नहीं लगती,
सनम तेरी निगाहों की नमी अच्छी नही लगती,
मुझे हासिल हुई दुनियां की दौलत और ये शोहरत,
मिला सब कुछ मगर तेरी कमी अच्छी नहीं लगती...!!

एक चाहत होती है, जनाब अपनों के साथ जीने की,
वरना पता तो हमें भी है कि...ऊपर अकेले ही जाना है।

best broken heart shayari in hindi

shayari for broken heart in hindi

ज़रा सी बात देर तक रूलाती रही,
खुशी में भी आँखें आँसू बहाती रही..
कोई खो के मिल गया तो कोई मिल के खो गया,
ज़िंदगी हम को बस ऐसे ही आज़माती रही..!

ज़रा सी ज़िंदगी है, अरमान बहुत हैं,
हम दर्द नहीं कोई, इंसान बहुत हैं,
दिल के दर्द सुनाएं तो किसको,
जो दिल के करीब है, वो अनजान बहुत हैं...!!

shayari for broken heart in hindi

अगर आपको हमारी यह Shayari पसन्द आई हो तो Please अपने दोस्तो के साथ के साथ Share कीजिये और हमारे Website के Subscribe कर लीजिये।
अगर आपको हमारी Website की Shayari पसन्द आयी तो हमे Comment करके बताये कि आपको हमारी Shayari कैसी लगी | 
Tag: broken heart shayari in hindi, shayari for broken heart in hindi,broken heart shayari in hindi for boyfriend,broken heart shayari in hindi with images,heart broken shayari images in hindi download, broken heart shayari hindi mein, best broken heart shayari in hindi,broken heart shayari in hindi language,new broken heart shayari in hindi,broken heart love shayari in hindi for girlfriend..

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad