Good Night Shayari Dosti || good night shayari dosti ke liye
दोस्ती एक वो एहसास होता है,जो अनजाने लोगो को भी पास लाता है,जो हर पल साथ दे वही दोस्त कहलाता है,वरना तो अपना साया भी साथ छोड़ जाता है..!!Good Night
मंजिल भी तुम मेरी तलाश भी तुम,मेरा साज भी तुम मेरी आवाज़ भी तुम,ज़िंदगी के हमसफ़र गुड नाईट दोस्त,मेरे दोस्ती के बेस्ट दोस्त हो तुम...!!Good Night
हक़ीकत मोहब्बत की जुदाई होती है,कभी-कभी प्यार में बेवफाई होती है,हमारे तरफ हाथ बढ़ाकर तो देखो,दोस्ती में कितनी सच्चाई होती है..!!Good Night
अगर बात दिल से कही गई हो तो वो दिल को छू लेती है,और कुछ बिन कही बात भी कुछ कह देती है,कुछ लोग तो दोस्ती का मतलब ही बदल देते है,और कुछ की तो दोस्ती से ही ज़िन्दगी बदल जाती है..!!Good Night
good night shayari dosti ki
बेवजह है…तभी तो दोस्ती है…वजह होती तो…साजिश होती…!!Good Night
सच्ची दोस्ती बेजुबान होती है,ये तो आंखो से बयां होती है,दोस्ती में दर्द मिले तो क्या,दर्द में ही दोस्ती की पहचान होती है..!!Good Night
मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती न मिला,अगर गले नहीं मिलता तो हाथ भी न मिला..!!Good Night
हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नही,दिल में बसाकर किसी को भुलाते नही,पर लोग सोचते हैं की हम दोस्ती निभाहम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं,ते नहीं..!!Good Night
good night shayari dosti image
दोस्त चाहे अलग अलग हो परदोस्ती के मायने सब के लिएएक होतें हैं..!!Good Night
वादा करते हैं दोस्ती निभायेंगे,कोशिश यही रहेगी तुझे न सतायेंगे,ज़रूरत पड़े तो दिल से पुकारना,मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आयेंगे..!!Good Night
कहीं शाम है तो कहीं अंधेरा,मेरी हर खुशी में नाम है तेरा,बस तू मांग कर तो देख मेरे यार,तेरी एक मुस्कान के लिए जानभी हाज़िर कर दूंमेरा..!!Good Night
दोस्ती में दोस्त, दोस्त का रब होता है,पछतावा तब होता है जब वह जुदा होता है..!!Good Night
good night shayari dosti ka
दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का,दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का..!!Good Night
सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते,न किसी कि नजरों मे न किसी के कदमों में..!!Good Night
हर मंज़िल को पाना आसान नहीं होता,दिल से जुड़े रिश्ते का कोई नाम नहीं होता,अपने आप को खुशनसीब समझते हैं हम,आप जैसे दिलदार दोस्त पाना आसान नहीं होता..!!Good Night
आपकी दोस्ती की एक नजर चाहिए,दिल है बे-घर उसे एक घर चहिए,बस यूही साथ चलते रहो ‘ऐ दोस्त’ये दोस्ती हमे उम्र भर चाहिए..!!.Good Night
मुझसे दोस्त नहीं बदले जाते,चाहे लाख दूरी होने पर,यहाँ लोगों के भगवान बदल जाते है,एक मुराद ना पूरी होने पर..!!Good Night
तकदीर लिखने वाले एक एहसान कर दो,मेरे दोस्त की तकदीर मैं एक और मुस्कान लिख दो,न मिले कभी दुख दर्द उसे,आप चाहो तो उसकी किस्मत मैं मेरी जान लिख दो..!!Good Night
दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है,और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है..!!
good night dosti shayari dp
हर पल की दोस्ती का इरादा है आपसे,अपनापन ही कुछ ज्यादा है आपसे,साथ रहेंगे आपके उम्र भर के लिए,हमेशा दोस्ती निभाएंगे वादा है आपसे..!!Good Night
Tag: Good Night Shayari Dosti, good night shayari dosti ke liye, good night shayari dosti download, good night shayari dosti image, good night dosti shayari photo, good night shayari dosti ki, good night shayari dosti wala, good night shayari dosti ka, best good night dosti shayari, beautiful dosti shayari good night, good night dosti shayari dp