love shayari 2021,love शायरी 2021,लव शायरी 2021,लव शायरी 2021 की, लव शायरी हिंदी में 2021,शायरी लव स्टोरी 2021
love shayari 2021
तेरे साथ ने मेरी संगत बदल दी,
तेरे स्पर्श ने मेरी सूरत बदल दी और क्या कहूँ,
तेरे प्यार के असर के बारे में तेरे ,
प्यार ने मेरी किस्मत बदल दी..!!
हमें कहा मालूम था कि इश्क क्या होता हैं।
बस, एक तुम मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई..!!
दिल पे लगे सारे पहरों को आज मैं हटा दूँ,
दिल में मेरे रहती है वो सोच रहा हूँ आज बता दूँ,
मैं तो उसका हूँ पर शायद वो अभी मेरी नहीं,
किसी तरह वो हो जाये मेरी कुछ ऐसा प्यार जता दूँ..!!
तन्हाई मैं मुस्कुराना भी इश्क़ है,
इस बात को सब से छुपाना भी इश्क़ है,
यूँ तो रातों को नींद नही आती,
पर रातों को सो कर भी जाग जाना इश्क़ है..!!
लव शायरी 2021
काश खुशियों की कोई दुकान होती,
काश मुझे उसकी पहचान होती,
हर ख़ुशी उसके लिये खरीद लेता,
चाहे उसकी कीमत मेरी जान होती..!!
मुझे नहीं किसी की ख्वाहिश,
तुम्हारा एहसास ही सब कुछ है,
तू ही है मेरे जीने की वजह,
तू ही दिन रात,और तू ही मेरा रब है..!!
लव शायरी 2021 की
कहते है की वक्त सब घाव भर देता है,
पर सच तो यह है कि हम दर्द के साथ,
जीना सीख जाते है।
उसकी सादगी भरे चेहरे को देखकर,
हम भूल गए सोलहों श्रृंगार लोग मरते हैं,
तो मरें मेकअप से लदी हसीनाओं
पर हमें तो हो गया है,
उस भोले-भाले चेहरे वाली से प्यार..!
लव शायरी हिंदी में 2021
मरने के लिए वजह बहोत सारी है,
जीने के लिए सिर्फ तुम..!!
कभी तुम मुझे अपना तो कभी गैर कहते गये,
देखो मेरी नादानी,हम सिर्फ तुम्हे अपना कहते गये..!
शायरी लव स्टोरी 2021
अगर नींद आ जाये तो सो भी लिया करो,
रातों को जगने से मोहब्बत,
लोटा नहीं करती..!!
हर रिश्ते में विश्वास रहने दो;
जुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो;
यही तो अंदाज़ है जिंदगी जीने का;
न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो..!
love shayari 2021
प्यार की कमी को पहचानते हैं हम,
दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम,
आप जैसे दोस्त का सहारा है,
तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम..!
कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको,
चलो ऐसा करो भूला दो मुझको,
तुमसे बिछडु तो मौत आ जाये,
दिल की गहराई से ऐसी दुआ दो,
मुझको...!!
love शायरी 2021
दर्द अगर काजल होता तो आँखों में लगालेते;
दर्द अगर आँचल होता तो अपने सर पर सजालेते;
दर्द अगर समुंदर होता तो दिल को हम
साहिल बना लेते;
मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो की आपकी
सफलता पर दुनिया में तहलका मच जाये
और दुनिया कहे वाह भाई छोरे के इरादे
बहुत बड़े थे..!!
लव शायरी 2021
कितने बहाने बनाके आपसे बात करते हैं,
हर पल हर घड़ी आपको महसूस करते है,
जितनी बार आप साँसे भी नही लिया करते होंगे,
उतनी बार हम आपको याद किया करते हैं।
तूने देखा और जिंदगी मुस्कुराने लगी,
ये तेरी मोहब्बत के गीत गाने लगी,
जब जिस्म से जिस्म की चिंगारिया गिरी,
हर तरफ तू ही तू नज़र आने लगी..!
लव शायरी हिंदी में 2021
तेरी चाहत अब मेरी आँखों में है,
तेरी खुशबू मेरी सांसो में है,
मेरे दिल को जो घायल करदे,
ऐसी अदा तेरी चालो में है..!
हर खुशी में आपकी बात करता हूं,
सलामत रहो तूम ये फरियाद दिन-रात करता हूं,
अब एक मेसेज से क्या बताउ मैं,
कि मैं तुम्हें कितना याद करता हूं..!!
Tag: love shayari 2021,love शायरी 2021,लव शायरी 2021,लव शायरी 2021 की, लव शायरी हिंदी में 2021,शायरी लव स्टोरी 2021