Sad shayari 2021, Sad शायरी 2021,सैड शायरी 2021,सैड शायरी 2021 की, सैड शायरी हिंदी में 2021,वैरी सैड शायरी, बहुत ही सैड शायरी
Sad shayari 2021
तेरा उल्फत कभी नाकाम न होना देंगे,तेरी दोस्ती कभी बदनाम न होना देंगे,मेरी ज़िंदगी मैं सूरज निकले या न निकले,तेरी ज़िंदगी मैं कभी शाम न होने देंगे..!
मोहब्बत इतनी शिद्दत से करो कि,वह धोखा देकर भी सोचे कि,वापिस जाऊँ तो किस मुह से जाऊँ..!!
याद बनकर जो तू मेरे साथ रहती है ,तेरे इस एहसान का सौ बार शुक्रिया..!
वादा करता हूँ उम्र भर तेरा इंतज़ार करूंगा,तेरे जाने के बाद भी मैं तुमसे प्यार करूंगा,माना मेरी किश्मत में तू नहीं,लेकिन खुदा से तुझे पाने की दुआ हर बार करूंगा..!!
जो सफर की शुरुआत करते है,वो ही मंज़िल को पार करते है,एक बार चलने का होंसला रखो,मुसाफिर का तो रास्ते भी,इंतज़ार करते है..!!
अब देखो किसकी जान जाती है?मैंने उसकी और उसने मेरी,कसम खाई है..!!
सैड शायरी 2021 की
कोई फ़र्क़ नहीं होता ज़हर” और “प्यार ” में,ज़हर पी कर लोग मर जाते है,और प्यार करके लोग जी नहीं पाते है..!!
हमने कब कहा मोहब्बत नहीं मिली हुमको,मोहबात तो मिली मगर तुम से ना मिली हुमको..!!
मैंने कभी किसी को आज़माया नही,जितना प्यार दिया उतना कभी पाया नही,किसी को हमारी भी कमी महसूस हो,शायद खूदा ने मुझे ऐसा बनाया नहीं..!!
एक उम्र भर की जुदाई मेरे नसीब में करके,वो तो चला गया बातें अजीब करके,तर्ज ए वफा को उसकी क्या नाम दूं,खुद तो दूर चला गया मुझे करीब करके।
बहुत ही सैड शायरी
कोहरे से एक अच्छी बात सीखने को मिली,कि जब जीवन में कोई रास्ता न दिखाई दे रहा,हो तो बहुत दूर तक देखने की,कोशिश व्यर्थ है धीरे धीरे एक एक कदम,चलो रास्ता खुलता जायेगा..!!
अल्फाजों की समझ नहीं है मुझमें,हाँ पर जज्बात लिखने का हुनर जानता हूँ..!
Sad shayari 2021
तुमसे मुलाक़ात हो या ना हो कोई गम नहीं !तुम बस सामने से गुजर जाना ये भी किसी मुलाक़ात से कम नहीं !!
मैं चाहा था की जखम भर जाये,ज़ख्म ही ज़ख्म भर गए मुझ मैं..!!
सैड शायरी 2021
मेरी आँखों को सुर्ख़ देख कर कहते हैं लोग,लगता है..तेरा प्यार तुझे आज़माता बहुत है।
था नही तकदीर में क्यूँ राह में आया,क्या बिगाड़ा था तेरा निगाह में आया..!
Sad शायरी 2021
छुप के तेरी तस्वीरें देखता हूँ,बेशक तू ख़ूबसूरत आज भी है,पर चेहरे पर वो मुस्कान नहीं,जो मैं...!!
तन्हाईओं का सफर हर हद पार करता चला गया ,हम करते रहे गुनाह उन्हें पाने की ख्वाइशों का ,वो बन बेखबर किसी ओर की बाँहों में सिमटा चला गया..!
Sad shayari 2021
बिन धागे की सुई सी बन गयी है ये ज़िंदगी,सीलती कुछ नहीं बस चुभती चली जा रही है..!!