good night shayari
एक अदा आपकी दिल चुराने की,एक अदा आपकी दिल में बस जाने की,चेहरा आपका चाँद सा और एक,हसरत हमारी उस चाँद को पाने की..!!good night
मंजिल मिले ना मिले ये तो मुकदर की बात है!हम कोशिश भी ना करे ये तो गलत बात है...जिन्दगी जख्मो से भरी है, वक्त को मरहम बनाना सीख लो,हारना तो है एक दिन मौत से,फिलहाल जिन्दगी जीना सीख लो..!!good night
हिंदी शुभ रात्रि शायरीदेखो फिर रात आ गयी,गुड नाइट कहने की बात याद आ गयी,हम बैठे थे सितारो की पनाह में,चाँद को देखा तो आप की याद आ गयी.....!!शुभ रात्रि...
चाँद के लिए सितारे अनेक है,लेकिन सितारों के लिए चाँद एक है,आपके लिए तो हज़ारों होंगे,लेकिन हमारे लिए आप एक हैं।शुभ रात्रि...
good night shayari images
आपके होंठों पे मुस्कान भेज दूँ,आपके पास अपनी यादें भेज दूँ,सोने का हुआ है वक्त अभी,आपके लिए प्यारा सा ख्वाब भेज दूँ..!!good night
बड़ी मेहनत से बनवाया है ,खुबसूरत रौशनी से सजाया है ,बहुत दूर से यहाँ मंगवाया है ,खिड़की खोल के जरा बाहर देखो ,आपको गुड नाईट कहने को चाँद भिजवाया हैं..!!GOOD NIGHT..
गुड नाईट शायरी
ऐ चाँद उनको मेरा पैग़ाम कहना ,ख़ुशी का दिन और हसीं शाम कहना ,जब वो देखे तुझे बाहर आ कर ,तू उनको मेरा सलाम कहना...!!good night
मुझे सुलाने के खातिर जब रात आती है,हम सो नही पाते रात खुद सो जाती है,पूछने पे दिल से ये आवाज़ आती है,आज दोस्त को याद कर ले रात तो रोज आती है..!!good night
good night shayari photo
आज आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो,रात भर खूबसूरत सपनो की बरसात हो,जिन्हें आपकी निगाहे हर वक्त ढूंढती रहती हैं,खुदा करे आपसे उनकी सपनो में मुलाकात हो..!!GOOD NIGHT
हर रात आपके पास उजाला हो,हर कोई आपका चाहने बाला हो,आपका हर वक्त गुजरे उनकी यादों के ही सहारे,ऐसा कोई आपके सपनो,को सजाने बाला हो..!!GOOD NIGHT
दिन की थकान अब मिटा दो,रात हो गयी है अब रौशनी बुझा दो,एक प्यारा सा खवाब इंतज़ार कर रहा है ,अब पलकों का पर्दा जल्दी से गिरा दो ,GOOD NIGHT
दिल की किताब में गुलाब उनका था,रात की नींद में ख्वाब उनका था,हमने उनसे पूछा हमसे कितना प्यार करते हो,मर जायेंगे तुम्हारे बिना ये जबाव उनका था..!!GOOD NIGHT
good night shayari
इस गहरी रात में उनकीयाद का झोंका फिर आ गया,हैं खुशनसीब हम बहुत किख़्वाबों में उनसे मिलने का मौका फिर आ गया..!!GOOD NIGHT..
चमकते चाँद को नींद आने लगी,आपकी हँसी से दुनियाँ जग-मगाने लगी,देख आपको हर तारा गुनगुनाने लगी,सो जाओ अब आप,मुझे भी नींद आने लगी...!!Good Night.
good night shayari download
जब शाम उतरती है,क्या दिल पर गुज़रती है,एक प्यारी सी आस,मेरे दिल में उतरती है,Good Night…!!!
शाम की शमा में एक तस्वीर नजर आती है ,तब है लबों से ये बात निकाल आ जाती है.कब होगी आप से दिल लगाकर बातें ,यही सोचकर हर रात गुजर जाती है..!Good Night
good night shayari achha
हर लम्हा सिर्फ तेरा एहसास हो,तेरे साथ हर दिन हर रात हो,में चालू तेरा साया बन के संग तेरा,ओर मेरा हर सफ़र में बस तेरा साथ हो,गुड नाईट एंड स्वीट ड्रीम..!!Good Night
कितनी जल्दी ज़िन्दगी गुज़र जाती है,प्यास बुझती नहीं बरसात चली जाती है,तेरी याद कुछ इस तरह आती है,नींद आती नहीं मगर रात गुज़र जाती है..!!Good Night
रेस चाहे गाड़ियों की हो या जिंदगी की,जीते वही लोग हैं जो सही समयपर गियर बदलते हैं..!!शुभरात्रि
अब तो न दिन को करार है,और न ही रात को चैन है,अब तो बस उसकी यादों में बहते,मेरी आँखों के रैन हैं..!!Good Night
good night shayari Pictures
जिस चाँद के हजारों,हो चाहने वाले,वो क्या समझेगा एक,सितारे की कमी को..!!Good Night
चाँद को बिठा कर पहरे पर तारोंको दिया निगरानी का काम,एक रात सुहानी आपके लिए एकप्यारा सा सपना आपकी आँखों के नाम..!!Good Night
Tag: good night shayari, good night shayari images, good night shayari photo, good night shayari dp, गुड नाईट शायरी, good night shayari download, good night shayari achha, good night shayari cute, हिंदी शुभ रात्रि शायरी, good night shayari Pictures....