Good Night Shayari for gf || good night shayari girlfriend
रात जब किसी की याद सताये,हवा जब बालों को सहलाये,कर लो आँखे बंद और सो जाओ,क्या पता जिसका है ख्याल,वो ख्वाबों में आ जाये...शुभ रात्रि
तुझमे खुशबु बन के बिखर जाओंमें तेरी धड़कनों में उतर जाऊंये साँझ खूबसूरत गुड नाईटमें क्यों न आज हद से गुज़र जाऊं....Good Night
कितनी जल्दी से मुलाकात गुजर जाती है,प्यास बुझती नही बरसात गुजर जाती है,अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे,नींद आती नही और रात गुजर जाती है!!Good Night
किसी को चाँद से मोहब्बत है,किसी को तारो से मोहब्बत है,हमे तो उनसे मोहब्बत है,जिनको हमसे मोहब्बत है,शुभ रात्रि
मेरी ज़िंदगी की शुभ हो आपमेरी सुबह मेरी शाम हो आपये साँझ मुबारक गुड नाईटमेरे साँसों की सुगंध हो आप....Good Night
हर रात आपके पास उजाला हो,हर कोई आपका चाहने बाला हो,आपका हर वक्त गुजरे उनकी यादों के ही सहारे,ऐसा कोई आपके सपनो को सजाने बाला हो..!!Good Night
तु उड़ती है सपनो में, जब मैं नींद मैं खोता हूँ,मेरे दिल की धड़कन भी, मैं तुझमे ही सुनता हूँ,बिजली की आहट जैसी है तू, मैं पानी जैसे बरसता हूँ,ज़िंदगी के हर मोड़ में, अब मैं तुझको हमसफ़र चाहता हूँ..!!Good Night
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है,एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है,पहले नही सोचा था अब सोचने लगे है हम,जिंदगी के हर लम्हों में तेरी ज़रूरत सी लगती है.Good Night
good night shayari for gf pic
रास्ते कठिन कितने भी क्यों ना होमंजिल हमे पास लगने लगती हैंगर हो हमसफ़र साथ अपना तोहर मुश्किल आसान लगने लगती हैGood Night
चाँद की रोशनी, आसमान मे सितारे,सच होंगे अब ख्वाब हमारे,मिलेंगे दो हमसफ़र ज़िंदगी के सफर मे,होंगे पूरे सपने अब हक़ीक़त हमारे!!Good Night
best good night shayari for gf
तुम्हारी बातों में दिल आ गया था।नज़र जब मिली थी मैं शर्मा गया था।अदाओं ने तेरी, दिल मेरा छीना।तेरा मुस्कराना गज़ब ढा गया था।Good Night
ज़रूर तारो की भी कहानी होगी,चाँद की दुनिया भी सुहानी होगी,यू ही नही है आसमान इतना खूबसूरत,ज़रूर वो भी किसी के प्यार की निशानी होगी!!Good Night
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,हर ख्वाब मे बुलाया है तुझे,क्यू न करे याद तुझ को,जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे..!!Good Night
सितारे चाहते हैं की रात आये,हम क्या लिखें की आपका जवाब आये,सितारों जैसी चमक तो नही मुझमे,हम क्या करें की हमारी याद आये..!Good Night
good night shayari gf bf in hindi
कैसे मैं बताऊं किस कदर उसके सपने सजते है,उसके दिलकश नजारो के आगे चाँद तारे भी फ़िके लगते है,शराब से ज्यादा नशीली है उसकी आंखें,साहब,तुम क्या जानो हमको पता है हम कैसे बचते है..!!Good Night
मेरे हाथो में तेरा हाथ हो,मेरी तन्हाइयो में तेरा साथ हो,ओर हो सर्द रात खामोश,हम हो तेरी बाहों में ओर प्यार की बात हो!!Good Night
ना जाने मुहब्बत में कितने अफसाने बन जाते है,शमां जिसको भी जलाती है, वो परवाने बन जाते है,कुछ हासिल करना ही इश्क कि मंजिल नही होती,किसी को खोकर भी, कुछ लोग दिवाने बन जाते है..!Good Night
कितनी दिल नशी ये रात आई है,आपकी ही मेरे लवो पे बात आई है,हमने तो बहुत कोशिश की सोने की,लेकिन फिर मुझे आपकी याद आई है..!!Good Night
Good Night Shayari for gf
फूलों की तरह महकते रहो,सितारों की तरह चमकते रहो,किस्मत से मिली है ये ज़िंदगी,खुद भी हंसो और औरों को भी हंसाते रहो..!शुभ रात्रि
शान से हम तेरे दिल में रहेंगे,तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे,देख के जलेगी हमे दुनियाँ सारी,इस कदर बे-पनाह प्यार तुझे करेंगे...!Good Night
Tag: Good Night Shayari for gf, good night shayari girlfriend, good night shayari for gf romantic, good night shayari for gf in hindi, good night shayari for gf in hindi image, good night shayari for gf pic, best good night shayari for gf, good night shayari gf bf in hindi, good night shayari gf bf