hindi shayari 2021, हिंदी शायरी 2021, 2021 हिंदी शायरी, शायरी हिंदी में 2021
हमने जिनके लिए अपनी दिल की धड़कने भी देदी,
और वो हमे अपना एक पल देने से पहले हजार बार सोचते हैं..!!
मुझे आजमाने की कोशिश,
हरगिज ना करना,
क्या पता मैं आप की,
आजमाइश में जित जाऊ..!!

हिंदी शायरी 2021
मेरी ज़िन्दगी में खुशियाँ तेरे बहाने स हैं..
आधी तुझे सताने से है..
आधी तुझे मनाने से हैं..!!
चलो अब जाने भी दो..
क्या करोगे दास्तां सुनकर
ख़ामोशी तुम समझोगे नही और
बयां हमसे होगा नही.!!
मै दौड़-दौड़ के खुद को पकड़ के लाता हूँ,
तुम्हारे इश्क ने बच्चा बना दिया है मुझे..!!
उसने कहा स्टेटस ख़त्म हो जायेंगे फिर कया करोगे,
मैंने भी कह दिया की पगली तब तक तू पट जायेगी..!!
आज भी उसी मोड़ पर इंतजार कर रहा हु उनका
जहाँ न लोट कर आने की
वो कसम खाए बेठे है !!
जुबान से माफ करने में वक्त नही लगता,
दिल से माफ करने में उम्र बीत जाती हैं..!!
hindi shayari 2021 ki
जाने क्या कशिश है उसकी मदहोंश आँखों में,
नजर अंदाज जितना करो…
नज़र उस पे ही पड़ती है..!!
हर चीज एक हद तक अच्छी लगती है,
एक मैं हूँ जो सबको,
हद से ज्यादा अच्छी लगती हूँ..!!
सब जानता था लेकिन तुम्हारी चालाकी
देखने के लिए खामोश रह गया..!!
मैं तेरे नसीब की बारिश नहीं
जो तुज पे बरस जाऊ,
तुझे तक़दीर बदलनी होगी मुझे पाने के लिए !!
तू नाराज न रहा कर तुझे वास्ता है खुदा का…
एक तेरा ही चेहरा खुश देख कर तो मैं अपना गम भुलाता हूँ..!!
किसी के साथ गलत कर के अपनी
बारी का इंन्तजार जरूर करना..!!
मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर,
क्या खबर थी की रग रग में समां जाओगे तुम..!!
वो मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बता रहे है,
जिनकी औकात मेरे Attitude के बराबर भी नही..!!
hindi shayari Latest 2021
सिर्फ बातों से कौन सीख पाया हैं साहब,
एक हादसा सबको जरूरी हैं सीखने के लिए..!!
तुम मुझे अच्छे या बुरे नहीं लगते बस अपने लगते हो..!!
सलाह देता हूँ हो सके तो अपना लेना…
इश्क़ नाम का शख्श मिले तो नजरें हटा लेना..!!
कुछ ही देर की खामोशी है,
फिर कानों में शोर आएगा,
तुम्हारा तो सिर्फ वक्त है,
हमारा दौर आएगा.!!
Tag : hindi shayari 2021, हिंदी शायरी 2021, 2021 हिंदी शायरी, शायरी हिंदी में 2021, hindi shayari Latest 2021 , hindi shayari 2021 ki