Happy Marriage life Shayari in Hindi
सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी,मुबारक हो तुमको ये शादी तुम्हारी..!!
महकता रहे जीवन आपका जैसे खुशबू गुलाब की,खुशियां मिले उतनी जितने तारे आसमान में,जोड़ी सलामत रहे तुम्हारी जिंदगी भर,इसी दुआ के साथ मुबारक हो शादी आपको..!!
शादी की बधाई शायरी
तारों की बारात है, खुशियों की सौगात है,आज मेरे यार की शादी वाली रात है,दुआ है मेरी सलामत रहे जिंदगी भर ये रिश्ता,आपको शादी की लख-लख बधाइयां…!!
हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पाएं,मुस्कुराते हँसते-हँसते जिंदगी जिए,दुआओं में याद रखते है हम हमेशा,खुस रहना हरदम बस यही चाहते है हम।!!! शादी की हार्दिक शुभकामनायें !!!
शादी की हार्दिक शुभकामनायें
प्रेम का रिश्ता यूँ ही बंधा रहे,विश्वास की डोर सदैव कायम रहे,ऐसी हमारी शुभकामनाएं है..!!
हमारी तो दुआ हैं, कोई गिला नही,वो गुलाब जो आज तक खिला नही,आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,जो आज तक किसी को कभी मिला नही…!!
आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,खुदा करे आप एक दुसरे से कभी न रूठे,यूँ ही एक होकर आप जिन्दगी बिताएं,कि आप दोनों से खुशियोंके एक पल भी न छूटे..!!
मुबारक हो आपको,यह शादी तुम्हारी,सदा खुश रहो तुम,ये दुआ है हमारी,शादी की बहुत-बहुत बधाई…!!
Best Shadi Shayari in Hindi
बुरे समय में एक दुसरे का प्रोत्साहन करो औरहमेसा एक दुसरे के साथ रहने का वादा करो,आपको भगवान का आशीर्वाद हो .एक खुशियों भरी शादीशुदा जिंदगी मुबारक हो..!!
आज इस शुभ घड़ी मेंएक मीठे रिश्ते की है शुरुआततुम दोनों सदा रहो साथ साथभगवन से बस यही है फ़रियादआप जियो हज़ारो साल..!!
जोड़ी ऐसे ही आपकी सलामत बनी रहे,खुशियाँ आपके जीवन में ऐसे ही बहे..!!
बूंद की प्यास हो और समंदर मिल जाए,वर-वधु को पूरे जहां की खुशियां मिल जाए,और हमें एक प्यारी सी भाभी मिल जाए,भाई आपको शादी की बहुत-बहुत बधाइयां..!
Best Marriage Wishes Quotes In Hindi
हैं दुआ मेरी, रहे तू खुश हमेशा,सलामत रहे जोड़ी हमेशा,दुआ में हमें भी याद रखना,मैं भी दुआ करूंगा तुम्हारे लिए हमेशा..!!
तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे,तेरे हाथों की मेहँदी महकती रहे,तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे,तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे..!!
सर पे तेरे सजा है सेहराबाराती है तैयार पेहन के सूट बूटसजी धजी घोड़ी , न चले आप बिनमुबारक हो आप को , शादी का यह दिन..!!
ख़ुश है दूल्हा, खुश हैं दुल्हन,नया है रिश्ता, नया हैं जीवन,करते हैं हम शुभ कामना,शादी करके सुखी हो।
शुभ विवाह शायरी
शादी जिंदगी का एक बहुत खुबसूरत हिस्सा है,प्यार और शुद्धता के साथ इस नये जीवन का स्वागत करो,शादीशुदा जिंदगी मुबारक हो..!!
विवाह साथ जनम का बंधन हैं इसे निभाए रखनाखुश रहो और अपने परिवार को हमेशा खुश रखना..!!
चलो एक दूसरे को बंधन में बंद लेते हैं हमेशा के लिएदुआ हैं मेरी की ऐस ही बंधे रहे हैं साथ जनम के लिए..!!
शहनाइयों से गूंजी है आज की यह रात,रिश्ते में बंधने जा रहा है मेरा यार,सजा है दुल्हा सजी है दुल्हन सजे है सारे यार,शादी मुबारक हो मेरे प्यारे यार..!!
Shadi ki Shayari, Shadi ki Shayari in Hindi, Best Marriage Wishes Quotes In Hindi, Wedding Messages In Hindi, शादी की शुभकामनाएं संदेश, Shaadi Mubarak Status, Happy Married Life Wishes, शुभ विवाह शायरी, शादी की बधाई शायरी, शादी की हार्दिक शुभकामनायें