Khubsurat Good Morning Shayari
वादा किया है तो ज़रूर निभाएंगे,सूरज की किरण बनकर छत पे आएंगे,हम हैं तो जुदाई का गम कैसा,Good Morning
हो गयी है प्यार भरे दिन की शुरुआत,मोहब्बत के लिये दिल,दिल के लिये आप,आप के लिये हम,हमारे लिये आप,क़बूल कीजिये हमारी..!!Good Morning
जिदंगी मे अच्छे लोगो की,तलाश मत करो,खुद अच्छे बन जाओ,आपसे मिलकर शायद,किसी की तालाश पूरी हो..!!Good Morning
सुबह सुबह ज़िन्दगी की शुरुआत होती है;किसी अपने से बात हो तो ख़ास होती है;हंसकर प्यार से अपनों को गुड मोर्निंग बोलो तो;खुशियाँ अपने आप साथ होती हैं..!!Good Morning
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे,रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे,जब भी टूटने लगे तेरी सांसें,खुद तुझमें शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे..!!
जिंदगी गुजरे हँसते-हँसते;प्यार और ख़ुशी मिले रस्ते-रस्ते;हो मुबारक आपको नया सवेरा;कबूल करें हमारा सलाम-नमस्ते।गुड मॉर्निंग..!!
khubsurat good morning shayari download
अगर लोग सिर्फ जरूरत पर ही आपको याद करते हैं,तो उन्हें गलत मत समझिए, क्योंकि आप उनकी जिंदगी,की वह रोशनी की किरण है जो उन्हें सिर्फ,अंधेरे में दिखाई देती है..!!Good Morning
रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा,फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा,दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा,मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा..!!Good Morning
गुलाब खिलते रहे जिंदगी की राहों में,हंसी चमकती रहे आपकी निगाहों में,ख़ुशी की लहर मिले हर कदम पे आपको,देता है ये दिल दुआ बार-बार आपको..!!Good Morning
किसी ने मुझे कहा की तुम हर रोज,सुबह सुप्रभात करके सबको याद करते हो,तो क्या वो भी तुम्हे याद करते है मेंने कहा,मुझे रिश्ता निभाना है मुकाबला नहीं करना..!!Good Morning
khubsurat good morning shayari for girlfriend
फूलों की तरह खिलते रहो,सूरज की तरह चमकते रहो,और सारा दिन आप हँसते रहो..!Good Morning
न जाने कितने बार लिखा हैं,अपना नाम तेरे नाम के साथ,पढ़कर ऐसा लगता हैं मानो,जन्मो जन्मो का साथ लिखा हैं,हमारा आपके साथ..!!Good Morning
तीन रास्ते खुश रहने केशुकरानामुस्कुरानाऔर किसी का दिल ना दुखाना..!!Good Morning
जुदाई आपकी रुलाती रहेगी;याद आपकी आती रहेगी;पल-पल जान जाती रहेगी;जब तक जिस्म में है जान;मेरी हर सांस यारी निभाती रहेगी।गुड मॉर्निंग
Beautiful Good Morning Shayari in Hindi
खुशियों का कोई मोल नहीं होता,नातों का कोई तोल नहीं होता,वैसे तो मिल जाते हैं इंसान हमें हर मोड़ पर,मगर हर कोई तुम्हारी तरह अनमोल नहीं होता,गुड मॉर्निंग
दिल ने कहा कि कोई याद कर रहा है,फिर लगा कि यह मुझसे मज़ाक कर रहा है,जब आई हिचकी तो याद आया कि कोई,मेरी गुड मॉर्निंग विश का इंतज़ार कर रहा है..!!Good Morning
Khubsurat Good Morning Shayari images
प्यार के फूल आपके नाम करता हूँ,आपकी मुस्कराहट को मैं सलाम करता हूँ,बन जाए आपकी ज़िन्दगी खुशियों का घर,यही दुआ मैं आपके लिए सुबह-शाम करता हूँ !!!Good Morning
एक दर्द है जो दिल से जाता नहीं,यही वजह है कि हमें तेरी याद आती है,लो सुबह आ गई, तू रातभर रुलाती रही,बेखुदी में ही ये रात भी कट जाती है...!!Good Morning
जिंदगी तस्वीर भी है,और तकदीर भी,फर्क तो रंगों का है;मनचाहे रंगों से बने तो तस्वीर,अनजाने रंगो से बनी तो तकदीर..!!Good Morning
जीवन में कभीकिसी से अपनीतुलना मत करो,आप जैसे हैं सर्वश्रेष्ठ हैं…ईश्वर की हर रचना अपनेआप में सर्वोत्तम है अद्भुत है..!Good Morning
Tag: Khubsurat Good Morning Shayari, Beautiful Good Morning Shayari in Hindi, khubsurat good morning shayari sms, khubsurat good morning shayari love, khubsurat good morning shayari download, khubsurat good morning shayari photo, khubsurat good morning shayari for girlfriend, khubsurat good morning shayari in hindi, Khubsurat Good Morning Shayari images