Sabase Best Shayari सबसे बेस्ट शायरी
हमारे जीने का अलग अंदाज़ है,
एक आंख में आंसू और दूसरे में ख़्वाब है..!!
हम जब भी आपकी दुनिया से जायेंगे,
इतनी खुशियाँ और अपनापन दे जायेंगे,
कि जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को,
हँसती आँखों से आँसू निकल आयेंगे।
जब घाव मेरे दिल के भर जायेंगे,
मेरे आँसू मोती बनकर बिखर जायेंगे,
दुनिया वालों मत पूछना किसने धोखा दिया,
वरना कुछ दोस्तों के चेहरे उतर जायेंगे…!
आसमान में जिस जगह चांद है,
उस जगह तेरी तस्वीर होनी चाहिए..!
दुनिया की सबसे बेस्ट लव शायरी
अपनी हर शायरी मे तेरी तारीफ
करने का दिल करता है,
पर डरता हूं कभी लोग मेरी शायरी के साथ-साथ
तेरे भी दिवाने न हो जाये..!!
जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता उन्हें माफ़ कर दो,
और जिन्हें माफ़ नहीं कर सकते उन्हे भूल जाओ…!
सबसे बेस्ट शायरी Love
मेरा आज और कल तुम हो,
मेरी हाथों की मेहन्दी और लकीरे तुम हो,
हर पल बस तुम्हारा ही रहता है ख्याल हमको,
कुछ इतना दिल के करीब तुम हो...!!
अगर है यकीं तो कर लो क़ुबूल प्यार हमारा,
ये वो किताब है जिसे अल्फ़ाज़ों में बयां नहीं कर सकते हम..!
मोड़ कर उँगलियाँ मिला कर अंगूठा दिल तो बना लोगे..
मगर धड़कने के लिए जो चाहिए वो
मोहब्बत कहां से लाओगे…..?
प्यार की तड़प को दिखाया नहीं जाता,
दिल मे लगी आग को बुझाया नहीं जाता,
लाख जुदाई हो मगर,
ज़िंदगी के पहले प्यार को भुलाया नहीं जाता..!!
सबसे बेस्ट शायरी Sad
खुदा करे कि एक ऐसा दिन आ जाए,
हम तुम्हारी बाहों में खो जाएँ,
सिर्फ हम हो और तुम हो,
और समय वही सो जाए..!
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से;
मोहब्बत तो दिल से होती है;
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी
कदर जिनकी दिल में होती है..!!
होश वाले भी मदहोश हो जाएंगे,
जब आप मेरी जिंदगी में आकर,
मुझे आपने बनाएंगे..!!
हम भी कितने मगरूर थे उसकी चाहत में,
कि सारी दुनियाँ को भूला बैठे थे,
आज उसी ने हमारी दुनियाँ को सूना किया है,
जिसको कभी हमने अपनी दुनियाँ समझ लिया था..!!
Sabase Best Shayari
काश की मै उनके दिल पे राज करता,
जो कल था वही प्यार आज करता,
हमें गम नहीं उनकी बेवफाई का,
बस आरजू थी कि हम भी अपने प्यार पर नाज करते..!!
दुनिया की सबसे अच्छी महक उस इंसान
की होती है जिससे आप प्यार करते हैं..!!
दुनिया की सबसे बेस्ट लव शायरी
सुन लो जो अगर तो एक बात कहूँ,
तेरे दिल को मैं अपनी कायनात कहूँ,
बसा कर तुझे अपनी जिस्मो जान में,
मोहब्बत को मैं अपनी हयात कहू..!!
अपने दिल से ये कैसा अजीब फासला है,
क्यों आज सीने में जलन हो रही है,
आखिर दर्द क्या है? क्या मामला है,
पहली बार नहीं तोड़ा गया है दिल मेरा,
दिल तोड़ने का एक पूरा सिलसिला है..!!
Sabase Mashahur Shayari
ज़िन्दगी तुम मेरी बन जाओ रब से और क्या माँगू,
जीने की वजह बन जाओ बस ये ही दुआ माँगू..!!
हर कोई कहता है कि आप केवल एक बार प्यार में पड़ते हैं,
लेकिन मैं एक ही लड़की के साथ हर रोज प्यार में पड़ जाता हूँ..!!
Tag: Sabase Best Shayari, सबसे बेस्ट शायरी ,सबसे मशहूर शायरी,दुनिया की सबसे बेस्ट लव शायरी, सबसे बेस्ट शायरी Love,सबसे बेस्ट शायरी Status,सबसे बेस्ट शायरी Sad,सबसे अच्छी शायरी,Sabase Mashahur Shayari