romantic pyar bhari shayari || प्यार भरी रोमांटिक शायरी
romantic pyar bhari shayari
किसी न किसी पार किसी को ऐतबार हो जाता है ,अजनबी कोई सा यार हो जाता है,खूबियों से नहीं होती मोहब्बत सदा ,कमियों से भी अक्सर प्यार हो जाता है..!!
एक लाइन में क्या तेरी तारीफ़ लिखूपानी भी जो देखे तुझे तो प्यासा हो जाये..!!
तेरी मोहब्बत का आलम कैसेे शब्दों में बयां करू,आओ…और मेरी सांसों में समा जाओ तेरीयादों को कैसे खुद से दूर करूंं..!!
छुपा लूं इस तरह तुझे अपने बांहों में ,की हवा भी गुजरने की इजाजत मांगे,हो जाऊ इतना मदहोश तेरे प्यार में,की होश भी आने की इजाजत मांगे..!!
न जाने खत्म कब होगा मुहब्बत का ये अफसाना,हम कितनी आहें भरेंगे तु कितनी हिचकियां लेगी..!!
बचपन डूबा प्यार में फिर आई ये मदहोश जवानी,रब ने बनाया तुझे मेंरे लिए थे जज्बात ये मेरे जुबानी,अजब प्रेम की गजब कहानी,तू थी मेरे सपनो की रानी..!!
वो जो आसानी से मिल जाये उसकी हसरत ही किसे है,हमें तो वो चाहिए,जो हमारी तक़दीर में कभी लिखा ही न हो..!!
यू तारीफ ना किया करो मेरी शायरी कीदिल टूट जाता है मेरा जब तुम मेरे दर्द परवाह-वाह करते हो..!!
दिन तो कटता है जैसे तैसे, पर रात होती है बहुत तुफानी,छूटे अपने टूटे साथी, खोया प्यार बस है यही मेरी कहानी,अजब प्रेम की गजब कहानी,तू थी मेरे सपनो की रानी..!!
मत पूछो मेरे सबर का इन्तेहाँ कान्हा तक है ,तू सितम करले तेरी ताकत जहाँ तक है ,वफ़ा की उम्मीद जिन्हें होगी ,उन्हें होगी ,हमें तो देखने है , तू जालिम कहाँ तक है..!!
मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो,और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो..!!
इस दिल को किसी की आस रहती है,निगाहों को किसी सूरत की प्यास रहती है,तेरे बिना किसी चीज़ की कमी तो नही,पर तेरे बेगैर जिन्दगी बड़ी उदास रहती है..!!
मोहब्बत कभी किसी की इजाज़त की मोहताज नहीं,ये हमेशा से होती चली आई है,और हमेशा होती रहेगी..!!
दिल है ! टूटेगा पता थाजिसके लिए धड़कता है,वो तोड़ेगा,नही पता था..!!
pyar bhari romantic shayari image
जिंदगी की असली उड़ान बाकी है,हर एक इम्तेहान बाकी है,अभी तो मुझसे घरवाले परेशान हुवे है,अभी पूरा हिंदुस्तान बाकी है..!!
जिंदगी है तो ख्वाब है,ख्वाब हैं तो मंजिल है,मंजिल है तो रास्ते है,रास्ते है तो मुस्किले है..!
सूरत तुम्हारी देखकर,मैं कब तक सब्र करू,आंखे तो बंद कर लू,दिल का क्या करू..!!
तुम हजार बार रूठोगे तो मना लूंगामगर मोहब्बत में शामिल कोई दूसरा न होने देना..!!
love pyar bhari shayari
हम भी खुश थे अपने आसियाने में,अंधी ऐसी चली की हम पीना भूल गए,तुम सा कोई नहीं इस जमाने में,तेरे बगैर हम जीना भूल गए..!!
हमको मंजूर है क़यामत हैवो जो कह दे अगर तुम्हारी हूँ..!!
Tags: romantic pyar bhari shayari, romantic pyar bhari shayari in hindi, romantic pyar bhari shayari facebook, romantic pyar ki shayari, love pyar bhari shayari, true love pyar bhari shayari, romantic pyar bhari shayari for girlfriend, pyar bhari romantic shayari image, pyar bhari romantic shayari download,
प्यार भरी रोमांटिक शायरी