Meaning of Life shayari in Hindi
कभी पलकों पे आँसू हैं,
कभी लब पर शिकायत है,
मगर ए ज़िन्दगी फिर भी,
मुझे तुझ से मोहब्बत है..!!
meaning of life shayari in hindi 2 line
फायदा लेना सीखो.!!
हर एक चीज़ में खूबसूरती होती है,
लेकिन हर कोई उसे देख नहीं पाता..!!
meaning of life shayari in hindi 2021
मुझे ज़िन्दगी का इतना तजुर्बा तो नहीं है दोस्तों,
पर लोग कहते हैं यहाँ सादगी से कटती नहीं..!!
ज़िन्दगी वो जो ख्वाबों-ख्यालों में है,
वो तो शायद मयस्सर न होगी कभी,
ये जो लिखी हुई इन लकीरों में है,
अब इसी ज़िन्दगानी के हो जाएँ क्या..!!
meaning of life shayari in hindi download
बस यही दो मसले, ज़िन्दगी भर ना हल हुए,
न नींद पूरी हुई, ना ख्वाब मुकम्मल हुए,
वक्त ने कहा, काश थोड़ा और सब्र होता,
सब्र ने कहा, काश थोड़ा और वक्त होता..!!
दर्द भी वो दर्द जो दवा बन जाये,
मुश्किलें बढ़ें तो आसां बन जाये,
जख्म पा कर सिर झुका देता हूँ,
जाने कौन पत्थर ख़ुदा बन जाये...!!
meaning of life shayari in hindi dp
मसला ये भी है इस ज़ालिम दुनिया का,
कोई अगर अच्छा भी है तो क्यूँ है..!
सम्मान और इज़्ज़त उन्ही से बांटो.
जिनसे वापसी की उम्मीद हो..!!
meaning of life shayari in hindi for girlfriend
सुनो !
अगली बार आओ तब तोहफे नहीं
वक्त लेकर आना..!!

meaning of life shayari in hindi for whatsapp status
बस जलने वालों की दुआ से ही बरकत है,
वरना अपना कहने वाले तो याद
भी नहीं करते..!!
कभी कभी बुरा वक्त
आपको अच्छे लोगों से
मिलवाने के लिए आता है..!!
meaning of life shayari in hindi image
रिश्ते को हमेशा सम्भाल कर रखना होता है,
क्योंकि रिश्ता मौके का मोहताज़ नही होता है,
रिश्ता तो भरोसे का मोहताज़ होता है..!
जिनको मेरी कदर नहीं
मुझे भी उनकी फिक्र नहीं..!!
meaning of life shayari in hindi images download
कोई पसंद आये वो प्रेम नहीं..
सारी उम्र वहीं पसंद रहे वह प्रेम है..!!
ये सुहाना मौसम, ठंडी हवाएं,
काली घटाएं, और मस्त फिजाएँ,
हमेशा मुझसे कुछ कहती हैं पर
सुनाई तब ही देता है, जब तुम मेरे साथ होते हो..!!
meaning of life shayari in hindi gulzar
आप के बाद हर घड़ी हम ने,
आप के साथ ही गुज़ारी है..!
तुमसे मिला था प्यार ,कुछ अच्छे नसीब थे ,
हम उन दिनों अमीर थे , जब तुम करीब थे..!!