Important Sad Shayari | Sad Shayari
जब डुबाने वाले अपने ही होंतो हाथ नहीं देतेकहने को तो बहुत कुछ हैपर लब्ज साथ नहीं देते
रहकर तुझसे दूर ,कुछ यूँ वक़्त गुज़ारा मैंने ना होंठ हिले ,ना आवाज़ आई फिर भी हरवक़्त तुझको पुकारा मैंने
Important Sad Shayari
उनकी रहों मे इंतजार किया था..हमे क्या पता था कि वो भूल जाएंगेकसूर तो उनका नहीं मेरा ही थाजो हमने एक बेवफा से प्यार किया था !
कुछ ज्यादा नहीं जानतेमोहब्बत के बारे मेंबस उन्हें सामनेदेखकर मेरी तलाशख़तम हो जाती हे
Important Sad Shayari
एक दिन शिकायत तुम्हे वक्तऔर जमाने से नहीं खुद सेहोगी की जिंदगी सामने थी औरतुम दुनिया मैं उलझे रहे
किसी को न पाने से जिंदगी खत्म नहीं होती लेकिनकिसी को पाकर खो देने से कुछ बाकी भी नहीं रहता..!!
बिन मौसम बरसात थी वोमै फसल था जो बर्बाद हुआ !!
मौत का खौफ नहीं है मुझको,मैं बस उसके ख्याल में आना चाहता हूँ,मेरे मर जाने से अगर ये होता है तो मैंख़ुशी ख़ुशी मर जाना चाहता हूँ।
Important Sad Shayari
हक़ीक़त जान लो जुदा होने से पहले ,मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले ,ये सोच लेना भुलाने से पहले ,बहुत रोयी हैं ये आँखें मुस्कुराने से पहले..!!
सुना है बहुत तन्हा हो गए हो इंतजार करोएक शहर भी मिल जायेगा,और क्या कहा इश्क़ कर बैठे हो इंतजारकरो अब जहर भी मिल जायेगा।
एक से दिल लगाता हूँहर किसी पे जान निसार नहीं करतातू कितना भी प्यार प्यार चिल्लायेजा मै ऐतवार नहीं करता
वो जो तक़दीर मेंलिखे नहीं होतेउनकी आरजू कोइश्क़ कहते है
Important Sad Shayari
कशिश तो बहुत है मेरे प्यार में ,लेकिन कोई है पत्थर दिल जो पिघलता नहीं ,अगर मिले खुदा तो मांग लूंगी उसको ,पर सुना है खुदा मरने से पहले मिलता नहीं।
मेरी जिंदगी मेंएक ऐसा शख्स आया जिसने मुझेप्यार करना सिखायाऔर आज वो खुद हीप्यार करना भूल गया
Important Sad Shayari
बदलती हुई हवा लिखूंया मुकद्दर खफा लिखूंमेरे महबूब तू ही बतातुझे किस तरह बेवफा लिखूं
ना जाने कैसा इश्क था उनका,बिना कुछ कहे ही खफा हो गए,हम पुरे रेलशनशिप में उनसे वफ़ा करते रहेऔर वो बहाने दे के बेवफा हो गए।
Important Sad Shayari
तुम्हारी मोहब्बत झूठी थी तो क्या हुआपर ये तो देखो करार कितना थामेरी नफरत देखकर अंदाजा लगा लो अब तुमकि तुमसे प्यार कितना था
ऐ ज़िन्दगी, तोड़ कर हमको ऐसे बिखेर दे इस बार,न फिर से टूट पायें हम, और न फिर से जुड़ पाए तू।
जब मिलो किसी सेतो जरा दूर का रिश्ता रखना,बहुत तङपाते हैअक्सर सीने से लगाने वाले।
"मेरे दर्द का तुम क्या अंदाजा लगाओगे यारों,हमने ज़िन्दगी जीने का मक़सद ही खो दिया हैं,दर्द में ही कटेगी अब ये ज़िन्दगी हमारी,हमारे प्यार ने ही हमें प्यार में धोखा जो दिया हैं।"