Sad Shayari सैड शायरी | दर्द भरी शायरियाँ | बेस्ट सैड शायरी
Sad Shayari
जबसे प्यार में धोका खाया है,हर हुस्नवाले से डर लगता है,अंधेरों की तो आदत नहीं थी हमें,अब यह आलम है के उजाले से भी डर लगता है…!
लोग मेरे आशियाने की तारीफ़ किया करते हैं,हम उसी तारीफ़-ए-आशियाँ में घुट-घुट के जीया करते हैं...!
दर्द भरी शायरियाँ
काश वो समझते इस दिल की तड़प को,तो हमें यूँ रुसवा ना किया जाता,बेरुखी भी उनकी मंज़ूर थी हमें,एक बार बस हमें समझ लिया होता..!
बहुत होंगे तुम्हें दुनिया में चाहने वाले परइस पागल की तो दुनिया ही तुम हो...!
बेस्ट सैड शायरी
नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे,अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम ही झूठे,कब तक छुपाओगे तुम हमसे हो प्यार करते,गुस्से का है बहाना दिल में हो हम पे मरते...!
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा..!
Sad Shayari
ऐसा नहीं हैं के तेरी याद नहीं आती,कभी कभी तेरी याद में रो लेता हूँ,जो कभी घंटो करता था तेरे मेसेज का इंतज़ार ,अब बंद करता हूँ फोन और टाइम पे सो लेता हूँ..!
होले होले कोई याद आया करता है,कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है,उस अजनबी का हर पल शुक्रिया अदा करते हैं,जो इस नाचीज़ को मोहब्बत सिखाया करता है..!
बेस्ट सैड शायरी
हमारा टाइम कुछ इस तरह से आएगा,जो हम से नफरत करते है वो भी हमें चाहेगा..!
इस मोहब्बत की किताब के,बस दो ही सबक याद हुए,कुछ तुम जैसे आबाद हुए,कुछ हम जैसे बरबाद हुए..!
Sad Shayari
ज़माना खिलाफ हो मुझे क्या फर्क पड़ता है,में तो आज भी ज़िंदगी बेहिसाब जीता हु..!!
जब कोई आपसे मजबूरी में जुदा होता है,जरूरी नही वो इंसान वेबफा होता है,जब कोई देता आपको जुदाई के आँसू,तन्हाइयों में वो आपसे ज्यादा रोता है..!
दर्द भरी शायरियाँ
खुलता नहीं है हाल किसी पर कहे बग़ैर,पर दिल की जान लेते हैं दिलबर कहे बग़ैर।
अपने दर्द को मुस्कुरा कर सहना क्या सीख लिया हमनें,लोगों को लगने लगा कि हमें दर्द ही नहीं होता…!
बहुत कुछ है इस दिल में उन्हें सुनाने के लिए,लेकिन वो हैं कि आते ही नहीं हमें मनाने के लिए।
आँखों में रहा दिल में उतर कर नहीं देखा,कश्ती के मुसाफिर ने समंदर नहीं देखा,पत्थर मुझे कहता है मेरा चाहने वाला,मैं मोम हूँ उसने मुझे छू कर नहीं देखा..!!
Sad Shayari
बात करने को तरसा हूं,आवाज़ सुनने को तरसोगी..!!
ना जाने किस बात पे वो नाराज हैं हमसे,ख्वाबों मे भी मिलता हूँ तो बात नही करती।
बेस्ट सैड शायरी
खुश नसीब है वो लोगजो मोहब्बत नही करते है..!
आँखों में रहा दिल में उतर कर नहीं देखाकश्ती के मुसाफिर ने समंदर नहीं देखापत्थर मुझे कहता है मेरा चाहने वालामैं मोम हूँ उसने मुझे छू कर नहीं देखा