Very Romantic Shayari in Hindi for Girlfriend | very romantic shayari in hindi for girlfriend download
दिन रात हम वो हर काम लिख लेते हैं,तेरी याद में गुजरी हर शाम लिख लेते हैं,तुझे देखे बिना इक पल भी कटता नहीं,अकेले में हथेली पे तेरा नाम लिख लेते हैं..!!
“बिन देखे तेरी तस्वीर बना सकते हैं,बिन मिले तेरा हाल बना सकते है,हमारे प्यार में इतना दम है,की तेरे आसूं अपनी ऑख से गिर सकते हैं..!!
very romantic shayari in hindi for girlfriend download
उनकी मोहब्बत का अभी निशान बाक़ी हैं नामलब पर हैं मगर जान अभी बाक़ी हैंक्या हुआ अग़र देख कर मुँह फ़ेर लेते है वोतसल्ली हैं कि अभी तक पहचान बाक़ी हैं..!!
प्यार कितना करता हूं आपसे ये जान लो,आप ही सबकुछ हो मेरी इस बात को मान लो,आपको देने को मेरे पास कुछ भी नहीं,बस जान है हाज़िर, जब चाहे मांग लो...!!
जिनकी आँखें आँसू से नम नहीं,क्या समझते हो उसे कोई ग़म नहीं,तुम तड़प के रो दिए तो क्या हुआ,ग़म छुपा के हँसने वाले भी कम नहीं...!!
हम वो नही जो तुम्हे गम में छोड़ देंगे,हम वो नही जो तुजसे नाता तोड़ देंगे,हम वो हे जो तुम्हारी साँसे रुके तो,अपनी साँसे छोड़ देंगे…।।
Very Romantic Shayari in Hindi for Girlfriend
“जिसे जाना होगाकिसी न किसी बहाने से चला ही जाएगाजिसे देना होगा साथवो हर हाल में साथ निभाएगा”
रग-रग में इस तरह से समा कर चले गये,जैसे मुझ ही को मुझसे चुराकर चले गये,आये थे मेरे दिल की प्यास बुझाने के वास्ते,इक आग सी वो और लगा कर चले गये।
very romantic shayari in hindi for girlfriend download
अपनी निगाहों से न देख खुद कोहीरा भी तुझे पत्थर लगेगा,सब कहते होंगे चाँद का टुकड़ा है तू,मेरी नज़र से देख चाँद तेरा टुकड़ा लगेगा
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे,रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे,जब भी टूटने लगे तेरी सांसें,खुदा तुझ में शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे...!
Very Romantic Shayari in Hindi for Girlfriend
“ठुकरा दे कोई तो दिल टूट जाता हैतोड़ देती है यादेंजब कोई अपना ही समझ नही पाता हैसच कहते हैं दुनिया वालेइंसान दिमाग से नही दिल से हार जाता है”
हम पीना चाहते है..उनकी निगाहों से,हम जीना चाहते हैं..उनकी पनाहों में,हम चलना चाहते हैं...उनकी राहों में,हम मरना चाहते हैं...उनकी बाहों में...!!
Very Romantic Shayari in Hindi for Girlfriend
“अकेले आये है और अकेले ही चले जाएंगेहां कुछ जूठे लोग जरूर मिल गए थे दुनिया मेंजो कहते थे मरते दम तक साथ निभाएंगे”
ना चाँद की चाहतना तारों की फ़रमाईशहर जन्म तू मिलेबस यही मेरी ख्वाईश..!!
गिले शिकवे दिलसे न लगा लेना.कभी रूठ जाऊ तो मना लेना.कल का क्या पता हम हो नहो.इसलिए जब भी मिलू.प्यार से मेरा हाथ थाम लेना..!!
मुझे ना सताओ इतना कि मैं रुठ जाऊं तुमसे,मुझे अच्छा नहीं लगता अपनी साँसों से जुदा होना...!!
बहुत खूब सूरत है आखै तुम्हारीइन्हें बना दो किस्मत हमारीहमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँअगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी..!!
आपके प्यार का बदला कभी चुका ना सकेंगे,चाहकर भी आपको कभी भुला ना सकेंगे,केवल तुम ही हो मेरे लबों की हँसी,तुमसे बिछड़ के भला हम कैसे मुस्कुरा सकेंगे...!
Very Romantic Shayari in Hindi for Girlfriend
तुझे पाना तुझे खोना तेरी ही याद मेँ रोना,ये अगर इश्क है तो हम तनहा ही अच्छेँ हैँ।
नाराज़ क्यों होते हो चले जायेंगेतुम्हारी ज़िन्दगी से बहुत दूरजरा अपने टूटे हुए दिल केटुकड़े तो उठा लेने दो...!!