hindi shayari love, हिंदी शायरी लव, hindi shayari love romantic, hindi shayari love story, hindi shayari love images, hindi shayari best,लव शायरी हिंदी, hindi shayari love quotes, hindi shayari love 2021
hindi shayari love हिंदी शायरी लव
पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है,
वो पास हो न हो, दिल पर राज हमेशां उसी का रहता है!
दिल हमारा बहुत ही नाज़ुक है,
ज़रा इसका ख्याल रखना,
हो कभी न जुदा हम तुमसे,
लबों पर बस इतनी ही फ़रियाद रखना..!!
hindi shayari love romantic
वो जिसे जीने की वजह कहते हैं ना,
मोहब्बत करने की बात हो तो किसी से भी कर लेंगे,
मगर जो मोहब्बत होने की बात है वो तो बस तुमसे है..!!
hindi shayari love story
मैं लब हूँ लेकिन तुम मेरी बात हो,
मैं तब तक पूरा हूँ जब तक तुम मेरे साथ हो..!!
झुकी झुकी सी नज़र बे-क़रार है कि नहीं,
दबा दबा सा सही दिल में प्यार है कि नहीं..!!
hindi shayari love images
कितनी मोहब्बत है तुमसे,
ये कहना नहीं आता,
बस इतना जानते हैं,
कि आपके बिना हमें रहना नहीं आता..!!
जी चाहता है तेरी धड़कनो में उलझ जाऊ,
कैसे भी हो बस तेरे दिल तक चला जाऊ..!!
hindi shayari best
कब तक वो मेरा होने से इंकार करेगा,
खुद टूट कर वो एक दिन मुझसे प्यार करेगा,
इश्क़ की आग में उसको इतना जला देंगे,
कि इज़हार वो मुझसे सर-ए-बाजार करेगा..!!
शाम हो या कि सहर याद उन्हीं की रखनी,
दिन हो या रात हमें ज़िक्र उन्हीं का करना..!!
हिंदी शायरी लव
किसी को फूलों से मोहब्बत है,
तो किसी को काँटों से मोहब्बत है,
हम तो बस उनसे मोहब्बत करते हैं,
जिन्हे हमसे मोहब्बत है..!
हमारे चले जाने के बाद,
ये समुंदर भी पूछेगा तुमसे,
कहा चला गया वो शख्स जो तन्हाई मे आ कर,
बस तुम्हारा ही नाम लिखा करता था..!!
hindi shayari love quotes
उसकी यादें तो मेरी हर बात में है,
वो तो मेरे हर एक ज़ज्बात में है,
वैसे तो यूँ ही किसी को दिल दिया नही करते हैं,
लेकिन फिर भी वो ही बस्ती है मेरे ख्यालात में है..!!
इतना किसी को सताया नहीं करते…
हद से ज़्यादा किसी को तड़पाया नहीं करते…
जिनकी साँसें चल्ती हों आपके लफ़्हज़ों से…
उन्हे अपनी आवाज़ केलिये तरसाया नहीं करते…
हमने भी एक ऐसे शख्स को चाहा,
जिसको भुला न सके और वो किस्मत मैं भी नहीं..!!
दिल पे क्या गुज़री वो अनजान क्या जाने;
प्यार किसे कहते है वो नादान क्या जाने;
हवा के साथ उड़ गया घर इस परिंदे का;
कैसे बना था घोसला वो तूफान क्या जाने..!!
लव शायरी हिंदी
जो ना मिला था अब तक, जिंदगी को गवा कर,
वो सब मैने पा लिया, एक तुझ को पा कर!
तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर,
हमारी बेचैनियों की वजह बस तुम हो..!!
hindi shayari love
ज़िंदगी पर भी कोई ज़ोर नहीं,
दिल ने हर चीज़ पराई दी है..!!
खुशबू बनकर तेरी साँसों में शमा जायेंगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये एक बार,
दूर रहते हुए भी पास नजर आएंगे..!!
Tag: hindi shayari love, हिंदी शायरी लव, hindi shayari love romantic, hindi shayari love story, hindi shayari love images, hindi shayari best,लव शायरी हिंदी, hindi shayari love quotes, hindi shayari love 2021