Love Shayari in Hindi ,लव शायरी इन हिंदी, love shayari in hindi for boyfriend, love shayari in hindi for girlfriend, love shayari in hindi download, love shayari in hindi text, love shayari in hindi image, best love shayari in hindi, true love shayari in hindi
Love Shayari in Hindi
खुशबू बनकर तेरी सांसो में समा जाएंगे,सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगेमहसूस करने की कोशिश तो कीजिए,दूर रहते हुए भी पास नज़र आएंगे..!!
हमें कहा मालूम था कि इश्क क्या होता हैं,बस, एक तुम मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई..!!
लव शायरी इन हिंदी
सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता,बस पत्थर बन के रह जाता ‘ताज महल’अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता..!!
तमन्ना है मेरे मन की हर पल साथ तुम्हारा हो,जितने भी सांसे चले हैं हर सांस पर नाम तुम्हारा हो..!
इस कदर हम यार को मनाने निकले,उसकी चाहत के हम दिवाने निकले,जब भी उसे दिल का हाल बताना चाहा,उसके होठों से वक़्त न होने के बहाने निकले..!
इस डूबी हुई नाव का किनारा हो तुम,मेरी ज़िंदगी का वो अंजाम हो तुम,यूं तो हर मुस्किल को पार करने की हिम्मत है मुझमे,बस तुमको खोने से डरते है हम..!!
love shayari in hindi for girlfriend
ना जाने क्यूँ अधूरी सी लगती है ज़िन्दगी मेरी,लगता है जैसे खुद को किसी के पास भूल आया हूँ..!!
फूल खिलते है बहारों का समा होता है,ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवां होता है,दिल की बातों को होठों से नहीं कहते,यह फसाना तो निगाहों से बयां होता है..!!
तू एक फ़साना था, ख़त्म हो गया,मैं एक कहानी हूँ, आज भी जारी हूँ।
इस मैसेज मे कैद है दिल का जज़्बात मेरा,इसे खोल के देखो नीचे लिखा है नाम मेरा,कोई पूछे कौन है ये, महबूब तुम्हारा,न घबराना, ले लेना नाम सरे आम मेरा..!!
आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो,जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ताआप कल भी हमारी थी और आज बी हमारी हो..!!
कुछ अच्छा होने पे जो इंसान सबसे पहले याद आता है,वो जिंदगी का सबसे कीमती इंसान होता है..!!
love shayari in hindi image
कई बार देखा हैं उन्हें,किसी और से बात करते हुए,न जाने कौन सी मजबूरी हैं,की आप हर बार झूठ बोल देते हो..!!
हम भी खरीदने गए थे बाजार मे इश्क़ को,पर तेरी खूबसूरती पर हम ही बिक गए..!!
true love shayari in hindi
कुछ लोग कहते हैं किअब सच्चा प्यार नहीं मिलताउनके सब सवालों का जवाब हो तुम..!
आजा तुझे आसमान में ले चलूँ,चाँद को उसकी औकात दिखाने..!!
लव शायरी इन हिंदी
नहीं मिलती वफ़ा अबउन प्यार के रिश्तों में,दुनिया में लोगो के बदल जाने की रस्मअब आम हो गयी है....!!
Love Shayari in Hindi
धड़कन बनकर दिल में धक-धक धड़कती तो हो..रात को ही सही मगर ख़्वाबों में मिलती तो हो..
सुना है कि तेरी एक नज़र से ही लोग फ़ना हो जाते हैं…मुझ गरीब को भी, एक निग़ाह देख लो…