hindi shayari sad,हिंदी शायरी सैड, hindi shayari sad love, hindi shayari sad status, hindi shayari sad images,सैड शायरी हिंदी, hindi shayari sad quotes, hindi shayari sad 2021
hindi shayari sad
पलक झपकते ही अँधेरा हो गया ,कल तक जो मेरा थाआज वो और किसी का हो गया।
जिसको आज मुझमे हजारो गलतिया नजर आती हैं,कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो..!
हिंदी शायरी सैड
दिन हुआ है, तो रात भी होगी,मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी।वो प्यार है ही इतना प्यारा,ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।
दर्द को दर्द अब होने लगा है।दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है।अब हमें दर्द से दर्द नही लगेगा।क्योंकि दर्द हमको छू कर खुद सोने लगा है।
hindi shayari sad love
दिल का दर्द एक राज बनकर रह गया,मेरा भरोसा मजाक बनकर रह गया,दिल के सोदागरो से दिललगी कर बैठे,शायद इसीलिए मेरा प्यार इक अल्फाज बनकर रह गया..!!
मेरी ज़िन्दगी में आकर,तुमने मुझसे धोखा किया,सिर्फ २ पल की खुशिया देकर,मेरा सब कुछ ले लिया..!!
hindi shayari sad status
काँच का तोहफा ना देना कभी,रूठ कर लोग तोड दिया करते हैं,जो बहुत अच्छे हो उनसे प्यार मत करना,अकसर अच्छे लोग ही दिल तोड दिया करते है।
वोह खुश हैं पर शायद हम से नहीं,वोह नाराज हैं पर शायद हमसे नहीं,कौन कहता हैं उनके दिल में मोहब्बत नहीं,मोहब्बत तो हैं पर शायद हमसे नहीं..!!
hindi shayari sad images
मुझको मेरी तन्हाई से अब शिकायत नहीं है,मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी मोहब्बत नहीं है..!
ज़िन्दगी कुछ ऐसी मोड़ पे आकर रुक सी चुकी है,की मज़बूरी जीने की हो गई है और चाहत मारने की।
सैड शायरी हिंदी
इस मोहब्बत की किताब के,बस दो ही सबक याद हुए,कुछ तुम जैसे आबाद हुए,कुछ हम जैसे बरबाद हुए।
कभी तो सब जाने-पहचाने लगते हैं,कभी तो अपने भी बेगाने लगते हैं,वह हमें छोड़ गए तो एहसास हुआ,कभी कभी किसी को समझने में अनजाने लगते हैं..!!
hindi shayari sad quotes
क्या कहती हो,नफरत करती हो हमसे,अरे ये बताओ,इश्क़ कब था तुमको हमसे।
चले जायेंगे एक दिन,तुझे तेरे हाल पर छोड़ कर,कदर क्या होती है प्यार की,ये तुझे वक्त ही सीखा देगा..!
hindi shayari sad 2021
गलती कबूल करने और गुनाहछोड़ने में कभी देर ना करें,क्योकिं सफर जितना लम्बा होगा..वापसी उतनी ही मुश्किल हो जायेगी।
एक बात आज तक,समझ नहीं आयी,आँसू देने वाला दिल के करीब होता है,या आँसू पोंछने वाला..!
hindi shayari sad
हम जानते है आप जीते हो जमाने के लिए,एक बार तो जीके देखो सिर्फ हमारे लिए,इस नाचीज़ की दिल क्या चीज़ है,हम तो जान भी देदेंगे आप को पाने के लिए..!!
ना वो सपना देखो जो टूट जाये,ना वो हाथ थामो जो छुट जाये..!!
हिंदी शायरी सैड
भुला चुके है ये रास्ता वो,जहाँ रोज का आना जाना होता था।
मौत का खौफ नहीं है मुझको,मैं बस उसके ख्याल में आना चाहता हूँ,मेरे मर जाने से अगर ये होता है,तो मैं ख़ुशी ख़ुशी मर जाना चाहता हूँ..!!